उन्नाओ मीटिंग अपडेट -भारतीय दोसर वैश्य महासभा

उन्नाओ मीटिंग अपडेट जुलाई 2022


आज कानपुर में संगठन के गठन के बाद उन्नाव पहुचे भारतीय दोसर वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील गुप्ता जी का जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता के नेतृत्व में शहर के गांधी नगर स्थित ओम प्लाजा पर स्वागत किया गया। सुनील गुप्ता जी ने दोसर वैश्य समाज की एकजुटता के मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए वैश्य समाज की एकता पर बल देते हुए कहा कि हमारी एकता ही हमारे संगठन व समाज की ताक़त है। समाज को एक सूत्र में पिरोने के उद्देश्य से प्रदेश के भ्रमण पर निकला हूं। कई जनपदों में समाज का संगठन बन चुका है। समाज की एकजुटता के लिए घर बार छोड़कर इस प्रण के साथ निकल चुका हूं कि जो हमारे समाज का शोषण हुआ वो आने वाली पीढ़ियों के साथ न हो। समबोधन की कड़ी में समाज के ओमप्रकाश गुप्ता, प्रदेश महामंत्री दिनेश गुप्ता बउवा जी , जिला अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने समाज की एक कड़ी में पिरोने के लिए पूरे जनपद में भ्रमण कर समाज हित के लिए लोगों को प्रेरित कर संगठन से जोड़ने की बात कही। इस दौरान चंद्रप्रकाश गुप्ता, राजेश गुप्ता, अविनाश गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, अनिल गुप्ता सहित समाज की लोग मौजूद रहे


Dosarvaish mahasamiti
dosar vaish samaj india

Leave a Comment