भारतीय दोसर वैश्य महासमिति जबलपुर की इकाई का चुनाव संपन्न ! Jabalpur Meeting Dosar Vaishya Community
प्रकाशनार्थ
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता एवं प्रांतीय युवाध्यक्ष(उत्तर प्रदेश)श्रीकांत गुप्ता,की उपस्थिति में मुंबई तथा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रकाश जी गुप्ता एवं हरिराम जी गुप्ता की उपस्थिति में जबलपुर की इकाई का चुनाव संपन्न ओम प्रकाश गुप्ता मुंबई तथा रमेंद्र गुप्ता जबलपुर इकाई के अध्यक्ष बने
भारतीय दोसर वैश्य महा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने संयुक्त बयान में बताया, दोसर वैश्य समिति मुंबई की वार्षिक आम सभा की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता एवं उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता की उपस्थिति में संपन्न हुई।
दीप प्रज्वलन एवं अतिथि सत्कार के पश्चात समाज बंधु एवं मातृ शक्तियों से खचाखच भरे सभागार में नवीन कार्यकारिणी का चुनाव भी संपन्न हुआ।
श्री ओम प्रकाश गुप्ता अध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता मंत्री तथा अनिल गुप्ता कोषाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से निर्वाचित घोषित किए गए। इनके साथ अन्य पदों पर संरक्षक डॉ श्री महेश गुप्ता, डॉक्टर श्री दिनेश गुप्ता, श्री रामेश्वर प्रसाद गुप्ता, उपाध्यक्ष विक्रम जी गुप्ता, सहमंत्री पुरुषोत्तम जी गुप्ता, सुरेंद्र जी गुप्ता, तथा कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्री लक्ष्मी नारायण जी गुप्ता,रमेश जी गुप्ता, राम भजन जी गुप्ता, अतुल जी गुप्ता एवं श्रीमती मुन्नी देवी श्रीकांत गुप्ता भी निर्वाचित घोषित किए गए।
सभी पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रांतीय युवा अध्यक्ष ने पुष्प हार पहनाकर बधाई दी 🌹🌹।
चुनाव के पश्चात राष्ट्रीय अध्यक्ष नें सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की, समाज के सर्वांगीण उत्थान में सभी पदाधिकारी अपना योगदान देते हुए राष्ट्रीय स्तर पर दोसर वैश्य समाज के संगठन को मजबूत करेंगे।
वरिष्ठ महामंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि शीघ्र ही नवगठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
युवा अध्यक्ष श्रीकांत गुप्ता ने संगठन की मासिक बैठक करने की आवश्यकता पर बल दिया, कहा इससे समाज की समस्याओं के समाधान का मार्ग मिलता है एवं आपसी सम्बन्ध मजबूत होते हैं।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता जी ने आए हुए सभी अतिथियों एवं समाज बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया वह समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा करते रहेंगे एवं मासिक बैठकों के साथ राष्ट्रीय स्तर पर भी समाज को संगठित करने में अपना योगदान प्रदान करेंगे। उन्होंने दोसर वैश्य समिति मुंबई को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए एक लाख रूपये का योगदान तत्काल प्रदान किया। उनके साथ ही अन्य अनेक समाज बंधुओं ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की।
कार्यक्रम के उपरांत आए हुए सभी समाज बंधुओं एवं अतिथियों ने सुस्वादु भोजन भी ग्रहण किया।
जबलपुर में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रकाश जी गुप्ता एवं श्री हरिराम जी गुप्ता की उपस्थिति में कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमें श्री रामेंद्र जी गुप्ता अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए गए।
निर्वाचन के उपरांत श्री रामेन्द्र जी गुप्ता ने अपने समस्त निर्वाचित साथियों के साथ शपथ भी ग्रहण की।
भवदीय
सुनील कुमार गुप्ता
राष्ट्रीय अध्यक्ष
लक्ष्मीनारायण गुप्ता
राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री
उमाशंकर गुप्ता
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष
भारतीय दोसर वैश्य महासमिति
