आप समस्त दोसर स्वजनों को सप्रेम अभिवादन !!
जैसा कि आप सभी जानते है कि इस वर्ष दोसर वैश्य महासभा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व
झंडा गीत रचयिता विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा
श्री श्याम लाल गुप्त,जिन्होंने आजादी के मतवालों में इस गीत को लिखकर जोश भरा था,
वो और कोई नही बल्कि अपने ही दोसर वैश्य समाज के अंश थे,
जिनकी जयंती के उपलक्ष्य में हमारी महासभा ने 11 सितंबर दिन रविवार को,(कल ) सरस्वती विद्या मंदिर, माधवपुरी में प्रातः 10बजे से, मनाने का निर्णय लिया है।
ये सामाजिक आयोजन पूरे जनपद के सभी दोसर परिवारों के साथ सामूहिक रूप से भव्यता के साथ झंडा गीत एवम् ईश वंदना के सामूहिक लय बद्ध गायन के साथ सुनिश्चित हुआ है ।इसलिए आप सभी नगर ,ब्लॉक ,कस्बों एवम् ग्रामीण अंचलों में निवासरत दोसर परिवारों का आह्वाहन किया जा रहा है , कार्यक्रम में आप सभी की उपस्तिथि ही हमारे संगठित समाज की ताकत होगी। अपनी सामाजिक एकता को अन्य सभ्य समाजों के समक्ष एक आदर्श रूप में प्रस्तुत करने एवम् अपनी सामाजिक परिपाटी को जीवित रखते हुए उस महान पुरुष को अपने श्रद्धा सुमन समर्पित करने हेतु आप सभी की उपस्तिथि अनिवार्य होगी ।कार्यक्रम हेतु चयनित रविवार
का विशेष दिन इसीलिए चुना गया है ताकि आपसभी अग्रजो का सानिध्य,और अनुजों का स्नेह भी प्राप्त हो सके।
आप सभी स्वजन सपरिवार महिलाएं एवम् बच्चों के साथ इस दिन एकत्रित हो, कार्यक्रम का भरपूर आनंद ले । दोपहर भोज की उचित व्यवस्था भी रहेगी । आप सभी अपने व्यस्त समय में कुछ समय निकाल कर समाज को बल प्रदान कर हम सभी का उत्साह बनाए रहें, इसी अभिलाषा के साथ आपकी प्रतीक्षा में ———
अध्यक्ष
सूर्यकमल गुप्ता
दोसर वैश्य महासभा
बहराइच