जय दोसर वैश्य समाज
कोई समाज और उसके लोग तभी आगे बढ़ सकते हैं जब कोई एक उनका प्रतिनिधित्व करे और सभी लोग उसके पीछे खड़े दिखाई पड़ें। दूल्हे के बिना बारात नहीं होती और बारातियों को देखकर ही दूल्हे को बल गौरव प्राप्त होता है।
तन मन धन जैसे भी आप समाज को सहयोग दे सकते हैं, हमेशा उसमें प्रयत्नशील रहें।
कल रविवार 16 अक्टूबर को अपने दोसर वैश्य समाज के लिए, उसकी उन्नति के लिए, आने वाली पीढ़ी को हक दिलाने के लिए, अपने अधिकार के लिए आप सर्वजातीय बंधुओं, रिश्तेदारों के साथ लखनऊ स्थित निकट विधानसभा सहकारिता भवन में सुबह दस बजे गौरवमई उपस्थिति देकर प्रदेश कार्यकारिणी बैठक और अमृत सम्मान समारोह को सफल बनाकर प्रदेश अध्यक्ष सुनील गुप्ता को प्रतिनिधित्व देने की कृपा करें।
तन का सहयोग आपकी उपस्थिति
मन का सहयोग स्वयं द्वारा आमंत्रित करना
धन का सहयोग जिसके बिना कोई भी आयोजन सम्भव नहीं है और यदि आप सक्षम हैं तो अवश्य सहयोग करें और करना भी चाहिए।
इस कार्यक्रम के लिए लखनऊ निवासी मुख्य संरक्षक माननीय गिरिजाघर जी, संडीला निवासी माननीय उमाशंकर जी और लखीमपुर निवासी माननीय जगदीश जी, भिटरिया निवासी माननीय प्रमोद वैश्य जी सहित कुछ लोग अच्छा सहयोग कर रहे हैं लेकिन कुछेक पर पूरा भार डालना उचित नहीं है क्योंकि आगे भी उनका साथ लेना है अतः जो बंधू सक्षम हैं और सहयोग दे सकते हैं कृपया प्रदेश अध्यक्ष जी का अपेक्षित सहयोग करें।
धन्यवाद।


