bhartiya dosar vaish mahasamiti -Dosar Vaishya logo official sunil kumar gupta

भारतीय दोसर वैश्य महासमिति उत्तर प्रदेश पंजी. कार्यकारिणी बैठक

प्रिय बंधु
दिनांक ,19-02-2023 दिन रविवार को अपराह्न 2बजे से “होटल दिलीप”, हुसैनगंज चौराहे पर भारतीय दोसर वैश्य महासमिति उत्तर प्रदेश पंजी. कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया है।
मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुनील कुमार गुप्ता एवं अध्यक्षता समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री रमेश शंकर गुप्ता जी करेंगे।
समिति के सभी सम्मानित सदस्यों, पदाधिकारियों एवं संरक्षकों की उपस्थिति का सादर अनुरोध है।
कृपया समय से पधार कर बैठक को सफल बनाये ।

बैठक का उद्देश्य

1–12मार्च के कार्यक्रम की व्यवस्था पर बिंदुवार विचार।
2.–भोजन, मंच संचालन, सांस्कृतिक कार्यक्रम पर चर्चा
3.–सहयोग (आगामी वैश्य सम्मेलन, शपथ ग्रहण,होली मिलन एवं सम्मान समारोह) पर चर्चा ।
4.–अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमती से

निवेदक
श्याम मूर्ति गुप्ता संगम लाल गुप्ता
प्रदेश वरि. महामंत्री नगर अध्यक्ष
श्रीकांत गुप्ता श्रीमती शशी गुप्ता
प्रदेश युवाध्यक्ष प्रदेश महिलाध्यक्ष
भारतीय दोसर वैश्य महासमिति उ.प्र. पंजी. लखनऊ।