भारतीय दोसर वैश्य महासमिति के सरक्षक श्री जयप्रकाश जी गुप्ता , अध्यक्ष श्री सुनील कुमार जी गुप्ता लखनऊ , राष्ट्रीय महामंत्री श्री लक्ष्मीनारायण जी नागपुर एवं भारतीय दोसर वैश्य महासभा के अध्यक्ष श्री प्रकाश जी गुप्ता दोसर वैश्य महासभा नागपुर, श्री हरिराम जी गुप्ता मंत्री एवं उत्तर प्रदेश से पधारे समाज बंधु नागपुर के समाज बंधुओ के साथ एक सयुक्त बैठक ६ नवंबर २०२२ को दोसर भवन मे आयोजीत की गई सभा का संचालन एड श्री मनीष गुप्ता ने किया। श्री जयप्रकाश जी एवं श्री सुनील जी गुप्ता ने इस अवसर पर महा समिति के गठन के उद्देश एवं भूमिका के विषय में सभी जानकारी देते हुए अपने विचार रखे। सभी बंधुओं का परिचय देते हुए महामंत्त्री श्री लक्ष्मीनारायण जी एवं अन्य बंधुओं ने अपने विचार रखे। महा समिति में पदधिकारिओ की नियक्ति कर सभी के नामों की घोषणा की। श्री बलराम जी ने सभी का आभार प्रगट किया।
???????
बलराम गुप्ता
प्रचार मंत्री
श्री दोसर वैश्य महासभा, नागपुर ।
