up-deputy-cm-brijesh-pathak-meeting-dosar vaishyamahasamiti

राष्ट्रीय संरक्षक मा. गिरजाशंकर गुप्ता जी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार में यशस्वी उप् मुख्यमंत्री मा. ब्रजेश पाठक जी से भेंट

आज राष्ट्रीय संरक्षक मा. गिरजाशंकर गुप्ता जी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार में यशस्वी उप् मुख्यमंत्री मा. ब्रजेश पाठक जी से मिलकर, भारतीय दोसर वैश्य महासमिति उत्तर प्रदेश पंजी द्वारा,12मार्च 2023 दिन रविवार को सहकारिता भवन सभागार में आयोजित नवीन प्रांतीय कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण, वैश्य सम्मेलन, होली मिलन एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया।


माननीय जी नें सहर्ष स्वीकृति प्रदान की।
माननीय जी का हार्दिक आभार ??