jabalpur-dec-22-dosar-vaishya-baniya-community-meetup

श्री दोसर वैश्य शाखा सभा जबलपुर शपथ ग्रहण समारोह

श्री दोसर वैश्य शाखा सभा जबलपुर शपथ ग्रहण समारोह रविवार दिनांक 18-12-2022 को भव्य रूप से जबलपुर में संपन्न हुआ|_जबलपुर स्थित मां नर्मदा के पावन तट (ग्वारीघाट) के प्रांगण में हमारे प्रिय सामाजिक बंधुओ एवम महिलाओं व विशेष रूप से पधारे जबलपुर से भरपूर तादात में आए वरिष्ठ गणमान्य लोगों की उपस्थिति एवम नागपुर महासभा के अध्यक्ष एडवोकेट प्रकाश जी गुप्ता, व मंत्री एडवोकेट हरिराम जी गुप्ता, एवम महासभा के पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष श्री अश्विनी गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्री राकेश गुप्ता, प्रचार मंत्री श्री बलराज गुप्ता, एवम भूतपूर्व अध्यक्ष श्री विश्वम्बर गुप्ता, पूर्व सह मंत्री श्री प्रवीण गुप्ता, पूर्व प्रचार मंत्री श्री विनय गुप्ता, दोसर वैश्य महासभा प्रबंधक श्री संजय समर्थ व मेहमानों की उपस्तिथि में जबलपुर शाखा सभा व महिला मंडल का सपथ ग्रहण समारोह सफल हुआ। मंच संचालन मंत्री एड रूपेश रमेशचंद्र गुप्ता एवं उनकी साथी श्री मती संगीता राकेश गुप्ता द्वारा बहुत ही सुंदर और सुव्यवस्थित रूप से किया गया । एवं आभार उपाध्यक्ष श्री राकेशजी गुप्ता ने किया ।

???????
प्रचार मंत्री
महासभा नागपुर

dosar vaishya jabalpur
dosar vaishya mahasamiti Jabalpur division India baniya samaaj community India