malihabad baniya vaishya community - Shri sunil kumar gupta Lucknow BJP leader

होटल दिलीप”, हुसैनगंज चौराहे पर भारतीय दोसर वैश्य महासमिति उत्तर प्रदेश पंजी. की कार्यकारिणी बैठक,

प्रिय बंधु
आशा है आप सपरिवार सकुशल एवं सानंद होंगे
दिनांक ,25-02-2024 दिन रविवार को अपराह्न 2 बजे से “होटल दिलीप”, हुसैनगंज चौराहे पर भारतीय दोसर वैश्य महासमिति उत्तर प्रदेश पंजी. की कार्यकारिणी बैठक, महासमिति केअध्यक्ष मा. सुनील कुमार गुप्ता की अध्यक्षता एवं मा. गिरजा शंकर गुप्ता जी, (मुख्य अतिथि)के सानिध्य में आहूत की जा रही है।
समिति के सभी सम्मानित सदस्यों, पदाधिकारियों एवं संरक्षकों की उपस्थिति का सादर अनुरोध है।
कृपया समय से पधार कर बैठक को सफल बनाये ।

बैठक का उद्देश्य

1.–नवीन सत्र 2024 के लिए सदस्यता अभियान पर चर्चा।
2.–आगामी 31मार्च 2024,रविवार को वैश्य सम्मेलन, होली मिलन एवं सम्मान समारोह पर चर्चा ।
3.–संगठन की इकाइयों के विस्तार पर चर्चा।
4.– होली मिलन समारोह में लखनऊ जिला /नगर की जन भागीदारी बढ़ाने हेतु घर घर जाकर जन संपर्क करने हेतु क्षेत्र वार टीम बनाने पर चर्चा ।
5.–अन्य विषय अध्यक्ष जी की अनुमति से
विशेष- समिति द्वारा समाज में वैवाहिक सम्बन्धो हेतु “सामाजिक सम्बन्ध सचिव”के रुप में श्री मोहनलाल गुप्ता बशीरत गंज लखनऊ को मनोनीत किया गया है।
आप से अनुरोध है कृपया विवाह योग्य बेटे /बेटी का जन्मांग /बायोडाटा लाकरउनके पास जमा कर दें, जिससे इच्छुक लोगों को जन्मांग /बायोडाटा वितरित किया जा सके।
यह बैठक वार्षिक समारोह के आयोजन से सम्बंधित है अतः सभी इकाइयों के पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य है
🌷🌷🌷🌷🌷
🌹🌹🌹🌹🌹
शुभकामनाओं सहित

news 2024 loksabha election banner malihabad baniya vaishya community - Shri sunil kumar gupta Lucknow BJP leader

निवेदक
श्याम मूर्ति गुप्ता
प्रदेश वरि. महामंत्री
संगम लाल गुप्ता
प्रदेश प्रभारी
श्रीकांत गुप्ता
प्रदेश युवाध्यक्ष
डॉ सुशील गुप्ता
युवा प्रदेश प्रभारी
श्रीमती शशी गुप्ता
प्रदेश महिलाध्यक्ष
श्रीमती अल्पना गुप्ता
महिला प्रभारी लखनऊ
भारतीय दोसर वैश्य महासमिति उ.प्र. पंजी. लखनऊ