
श्री दोसर वैश्य महासभा द्वारा बसंत पंचमी दिन गुरुवार दिनांक 26जनवरी 2023 को सामूहिक विवाह का आयोजन हेतु सभी समाज बंधुओ की 27.12.2022 को एक बैठक हुई! इसमें बड़ी संख्या में समाज बंधुगण उपस्थित होकर अपने अपने विचार रखे। जोड़ो की संख्या को ध्यान में रखते हुए मुख्यत अच्छि व्यवस्था / आवास / पर काफी विचार विमर्श बड़े ही उत्साह वर्धक रूप में हुई ! विवाह हेतु संयोजक व सह सयोजक, व्यस्थापक , सह व्यस्थापक का नाम सर्वसम्मति से घोषित हुआ । आने वाले प्रत्येक रविवार को बैठक होंगी ऐसा भी निर्णय किया गया !
???????
बलराम गुप्ता
प्रचार मंत्री
महासभा नागपुर