संगठन के स्थापना दिवस समारोह का किया आयोजन -Lucknow

प्रकाशनार्थ
भारतीय दोसर वैश्य महासमिति नें संगठन के स्थापना दिवस समारोह का किया आयोजन

संगठन को सबल बनाने में सहयोग हेतु विनोद गुप्ता,सोहन लाल गुप्ता, श्रीगोपाल गुप्ता, अजय गुप्ता काया, विजय शंकर गुप्ता तथा संदीप गुप्ता हुए सम्मानित

sunil kumar gupta lucknow baniya caste - 2025 promramme

लखनऊ- होटल शिमला पैलेस सभागार, पुराना आर.टी.ओ.चौराहा, लाटूश रोड, लखनऊ में भारतीय दोसर वैश्य महा समिति उत्तर प्रदेश पंजी. द्वारा वैश्य समाज के “संगठन पर्व,प्रांतीय कार्य समिति एवं तहरी भोज का आयोजन किया गया।

Bharatiya Dosar Vaishya Mahasabha Organizes Foundation Day Celebration


कार्यक्रम में संगठन को सशक्त बनाने में अपना उत्कृष्ट योगदान देने के लिए,विनोद गुप्ता, फतेहपुर, सोहन लाल गुप्ता, बंथरा बाजार,श्रीगोपाल गुप्ता, काकोरी बाजार,अजय गुप्ता काया,रहीमाबाद बाजार,विजय शंकर गुप्ता दरोगा खेड़ा तथा संदीप गुप्ता चिनहट बाजार को “संगठन केशरी “सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यकारिणी सदन में नवीन सत्र 2025-2028 हेतु सदस्यता ग्रहण करने का अनुरोध प्रदेश प्रभारी संगम लाल गुप्ता नें किया,और कहा पदाधिकारी बनने के लिए सदस्य्ता लेना अनिवार्य है।


समारोह में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष वैश्य सुनील कुमार गुप्ता , ने कहा, “संगठित समाज से ही विकसित राष्ट्र” का निर्माण होता है, वैश्य समाज सदा ही राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है, इसी परिपेक्ष में भारतीय दोसर वैश्य महा समिति द्वारा समाज को संगठित करने के लिए “संगठन पर्व” तथा प्रदेश कार्य समिति का आयोजन, किया गया,तथा “संगठन को सबल बनाने वालों का सम्मान” करना अत्यंत ही प्रशंसनीय है।


उन्होंने संगठन केसरी से सम्मानित तथा सदन में उपस्थित समाज बन्धुओं को शुभकामनायें देते हुए कहा,ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने से समाज संगठित होता है एवं सामाजिक कार्य करने वालों का प्रोत्साहन होता है। समाज के सभी हित चिंतको से अनुरोध है आपसी द्वेष भावना से ऊपर उठ कर समाज को संगठित करने तथा सशक्त बनाने में अपना योगदान दें।
सशक्त संगठन द्वारा समाज की समस्याओ का समाधान प्राप्त होता है। उन्होंने भाजपा शीर्ष नेतृत्व से अनुरोध किया कि, इस बार भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष मा मनीष गुप्ता जी को बनाकर वैश्य समाज को सम्मान प्रदान करें
मा. गिरजा शंकर गुप्ता जी ने कहा भारतीय दोसर वैश्य महा समिति के सभी पदाधिकारियो का उत्साह एवं प्रबंधन बहुत ही प्रशंसनीय है मैं सुनील कुमार गुप्ता और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं,और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ ।

 Sohan Lal Gupta, Shri Gopal Gupta, Ajay Gupta Kaya, Vijay Shankar Gupta, and Sandeep Gupta honored for their contribution in strengthening the organization


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरोजिनी नगर विधानसभा के यशश्वी विधायक डॉ राजेश्वर सिंह जी के प्रतिनिधि श्री राजेश त्रिपाठी जी नें बताया कि मा विधायक जी को आवश्यक कार्य से दिल्ली जाना पड़ गया है। उन्होंने कार्यक्रम हेतु शुभकामनायें दी एवं संगठन तथा समाज को हर संभव सहायता देने का विश्वास दिया।
सरोजिनी नगर क्षेत्र से भाजपा जिला प्रतिनिधि श्रीमती साधना गुप्ता तथा गोण्डा के जिला प्रतिनिधि गवर्नर गुप्ता को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया
विहिप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय अवधेश गुप्ता, नें सभी को बधाई एवं शुभकामनायें दी।


राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री श्याम मूर्ति गुप्ता नें वर्ष 2025 में,16 मार्च को होली मिलन, अगस्त में मेधावी बच्चे प्रोत्साहन, 9सितम्बर को पार्षद जयंती पर विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन तथा दिसंबर में प्रांतीय सम्मेलन लखनऊ में आयोजित किये जाने का प्रस्ताव सदन में प्रस्तुत किया सदन नें करतल ध्वनि से अनुमोदन किया।

Lucknow - The Bharatiya Dosar Vaishya Mahasabha Uttar Pradesh registered, organized a "Sangatha Parva" (Organization Day), Provincial Working Committee meeting, and a community feast at Hotel Shimla Palace, Old RTO Crossing, Latush Road, Lucknow.


कार्यक्रम को श्री अजय त्रिपाठी “मुन्ना” व्यापारी नेता , राजेंद्र गुप्ता,राम किशोर मिश्रा, राजेश त्रिपाठी,जगदीश प्रसाद गुप्ता,प्रमोद कुमार वैश्य, संगम लाल गुप्ता,विजय गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, उमाशंकर गुप्ता, अवधेश गुप्ता,रम्मे चौधरी,संजय गुप्ता, श्यामू गुप्ता, प्रदीप गुप्ता,श्रीमती शोभना गुप्ता तथा श्रीमती अल्पना गुप्ता सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया कार्यक्रम का सफल संचालन श्याम मूर्ति गुप्ता ने किया।
आभार सहित
भवदीय
सुनील कुमार गुप्ता
राष्ट्रीय अध्यक्ष
भारतीय दोसर वैश्य महासमिति 
लखनऊ

sunil kumar gupta lucknow baniya caste

Lucknow – The Bharatiya Dosar Vaishya Mahasabha Uttar Pradesh registered, organized a “Sangatha Parva” (Organization Day), Provincial Working Committee meeting, and a community feast at Hotel Shimla Palace, Old RTO Crossing, Latush Road, Lucknow.

In the program, Vinod Gupta, Fatehpur, Sohan Lal Gupta, Banthra Bazar, Shri Gopal Gupta, Kakori Bazar, Ajay Gupta Kaya, Rahimabad Bazar, Vijay Shankar Gupta Daroga Kheda, and Sandeep Gupta Chinhhat Bazar were honored with the “Sangatha Kesari” (Lion of the Organization) award for their outstanding contribution in empowering the organization.

Provincial in-charge Sangam Lal Gupta requested the members to take membership for the new session 2025-2028, and said that membership is mandatory for becoming an office bearer.

Speaking at the ceremony, National President Vaishya Sunil Kumar Gupta said, “A united society is the foundation of a developed nation. The Vaishya community has always played a leading role in nation-building. In this context, the Bharatiya Dosar Vaishya Mahasabha has organized a ‘Sangatha Parva’ and the provincial working committee to organize the society, and it is highly commendable to honor those who have strengthened the organization.”

Congratulating the members honored with the Sangatha Kesari and those present in the house, he said, “Such events bring the society together and encourage those who work for the society. He requested all the well-wishers of the society to rise above mutual animosity and contribute to organizing and empowering the society. A strong organization can solve the problems of society. He requested the BJP top leadership to honor the Vaishya community by making Ma Manish Gupta the state president this time.”

Ma Girja Shankar Gupta said that the enthusiasm and management of all the office bearers of the Bharatiya Dosar Vaishya Mahasabha is highly commendable. I congratulate Sunil Kumar Gupta and his entire team and wish them a bright future.

Representative of the honorable MLA of Sarojini Nagar Assembly, Dr. Rajeshwar Singh, Shri Rajesh Tripathi, said that the honorable MLA had to go to Delhi due to necessary work. He congratulated the program and assured to provide all possible help to the organization and the society.

Sarojini Nagar area BJP district representative Smt. Sadhana Gupta and Gonda district representative Governor Gupta were also honored at the program.

National Vice President of VHP, Honorable Avadhesh Gupta, congratulated and wished everyone well. National Treasurer Umasankar Gupta expressed his gratitude to all the guests who came.

Provincial Senior Minister Shyam Murti Gupta proposed in the house to organize a Holi Milan on March 16, 2025, encouragement for meritorious children in August, a marriage-eligible youth introduction conference on September 9 on the occasion of Parshad Jayanti, and a provincial conference in Lucknow in December. The house approved it with a round of applause.

The program was addressed by Shri Ajay Tripathi “Munna” trader leader, Rajendra Gupta, Ram Kishor Mishra, Rajesh Tripathi, Jagdish Prasad Gupta, Pramod Kumar Vaishya, Sangam Lal Gupta, Vijay Gupta, Narendra Gupta, Umasankar Gupta, Avadhesh Gupta, Ramme Chaudhary, Sanjay Gupta, Shyamoo Gupta, Pradeep Gupta, Smt. Shobhna Gupta and Smt. Alpna Gupta among many other speakers. The program was successfully conducted by Shyam Murti Gupta.

With thanks, Yours sincerely, Sunil Kumar Gupta National President Bharatiya Dosar Vaishya Mahasabha Lucknow