प्रिय बंधु
दिनांक ,29-01-2023 दिन रविवार को सुबह 11 बजे से “होटल दिलीप”, हुसैनगंज चौराहे पर भारतीय दोसर वैश्य महासमिति उत्तर प्रदेश पंजी. द्वारा समरसता तहरी भोज एवं कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया है।
मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुनील कुमार गुप्ता एवं अध्यक्षता समिति के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री उमाशंकर गुप्ता जी करेंगे।
समिति के सभी सम्मानित सदस्यों, पदाधिकारियों एवं संरक्षकों की उपस्थिति का सादर अनुरोध है।
कृपया समय से पधार कर बैठक एवं तहरी भोज को सफल बनाये ।
कार्यक्रम का विवरण
–सदस्यता अभियान की समीक्षा।
–आगामीवैश्य सम्मेलन, शपथ ग्रहण,होली मिलन एवं सम्मान समारोह के आयोजन पर विचार।
–वार्षिक दोसर वैश्य रत्न, दोसर वैश्य गौरव एवं दोसर वैश्य शिरोमणि, सम्मान के लिए नामों पर चर्चा
–समारोह में मुख्य अतिथि, अध्यक्षता, मुख्य वक्ता, स्वागत समिति तथा आयोजन समिति के नामों पर चर्चा
–अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से।
–समरसता तहरी भोज दोपहर 2बजे
निवेदक
श्याम मूर्ति गुप्ता संगम लाल गुप्ता
प्रदेश वरि. महामंत्री नगर अध्यक्ष
श्रीकांत गुप्ता श्रीमती शशी गुप्ता
प्रदेश युवाध्यक्ष प्रदेश महिलाध्यक्ष
भारतीय दोसर वैश्य महासमिति उ.प्र. पंजी. लखनऊ।



