सेवा में,
मण्डलायुक्त महोदय कानपुर मण्डल
कानपुर महोदय,
विषय : पद्मश्री श्यामलाल गुप्ता ‘पार्षद’ वाटिका मे पुल के निर्माण को रोकने व वाटिका के पुराने स्वरूप को बनाये रखने के संदर्भ मे-
वैश्य सम्राट पद्मश्री श्यामलाल गुप्ता ‘पार्षद जी’ केवल कानपुर के लिये नहीं बल्कि पूरे देश का गौरव हैं।
गणेश उद्यान (फूलबाग) स्थित पार्षद वाटिका में उनकी प्रतिमा का अनावरण 09.09.1995 को युग तुलसी मानस मर्मज्ञ माननीय राम किंकर उपाध्याय जी के कर कमलों द्वारा किया गया। ऐसे महान हस्ती के स्मरण स्थल को क्षतिग्रस्त कर वहाँ एक पैदल ऊपरगामी पुल के निर्माण के कारण हुआ है। जबकि ऐसे पुल बनाने के लिये वाटिका के बाहर बहुत जगह है। यदि यह पैदल पुल बना तो इस स्थान का स्वरूप ही बिगाड़ जायेगा वहाँ न तो कोई कार्यक्रम हो पाएँगे और न ही कोई वाटिका में शांति के साथ बैठ पायेगा लोग कूड़ा कचरा फेंकेंगे और थूकेंगे।अराजक तत्वों का बोलबाला हो जायेगा वैसे भी देखा जाए तो पूर्व में भी ऐसे पुल सफेद हाथी ही सिद्ध हुये जिसपर जनता के पैसों का व्यर्थ खर्चा हुआ। उदाहरण के तौर पर बड़ा चौराहे पर बना हुआ लोहे का पुल जो अब हटा दिया गया ।
झण्डा गीत रचयिता ‘झण्डा ऊँचा रहे हमारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा’ जो पार्षद जी द्वारा उक्त वाटिका स्थल पर 4 मार्च 1924 को ही लिखा गया था और सर्वप्रथम 13 अप्रैल 1924 को जलिया वाला बाग दिवस पर इसी फूलबाग मैदान में देश की आजादी के दिवानों के सामने सार्वजनिक रूप से सामुहिक गायन महात्मा गांधी व जवाहर लाल नेहरू जैसी शखसियत के सामने हुआ था और इसी गायन को 1934 की हरिपुरा राष्ट्रीय अधिवेशन में गाया गया था जहाँ इस गीत को राष्ट्रीय गीत घोषित किया गया।
उक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुये आपसे निवेदन है कि आप इस निर्माण कार्य को रोकने का आदेश दे और वहाँ से समस्त निर्माण सामग्री को हटाने का आदेश दे तथा पूर्व की तरह उसका सौन्दयीकरण कराने का कष्ट करें।
यह परिस्थितियों की गंभीरता को देखते हुये आपसे निवेदन है कि पद्मश्री श्यामलाल गुप्त वाटिका के अन्दर हो रहे लोहे के पथ मार्ग को तुरन्त रूकवाने के आदेश दे जिससे भविष्य में कोई निर्माण न हो सके। पूर्ण आशा है कि हम सभी लोगों की इस जनहित निवेदन को स्वीकार कर जल्द ही आदेश पारित करेगे हम लोग आपके सदैव आभारी रहेंगे
निवेदक
श्याममुर्ति गुप्ता
प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री
भारतीय दोसर वैश्य महासमिति उ० प्र०( रजि०) एवं समस्त दोसर वैश्य समाज कानपुर महानगर सहित कानपुर ईकाई पदाधिकारी गण
श्यामलाल गुप्ता ‘पार्षद’ Shyamlal Gupta Vatika Kanpur Save fromover bridge walkway