safipur-unnaoc-city-dosar vaishya mahasamiti meeting 2024-shri-sunil-kumar-gupta-baniya-vaishya

समाज के लिए आपने क्या किया। – Shri Sunil Kumar Gupta

जय दोसर वैश्य समाज।

Shri Sunil Kumar Gupta Ji Lucknow - Visionary Baniya Vaishya Leads from UP

समाज आपको क्या दे रहा है, यह सोचने की जगह थोड़ा विचार करिये कि समाज के लिए आपने क्या किया।
भारतीय दोसर वैश्य महासमिति का उद्देश्य अपने समाज को गौरव प्रदान करने का, एक पहचान बनाने का है और इसके लिए हम जिला और प्रदेश में अपने स्वजातीय बंधुओं द्वारा एकल कार्यक्रम कर रहे सभी बैनरों को भारतीय दोसर वैश्य महासमिति से सम्बद्ध करने हेतु सफल प्रयास कर रहे हैं।


होली मिलन, जगन्नाथ यात्रा, कन्या विवाह, राम यात्रा , रामलीला जैसे अनेक विभिन्न स्थानों में एकल कार्यक्रम विभिन्न गौरवशाली सामाजिक बंधू करते हैं जिसमें हमारे साथ जुड़कर अपनी कमेटी/समिति के बैनर पर सम्बद्ध भारतीय दोसर वैश्य महासमिति लिखकर आप सभी उसे राष्ट्रीय कार्यक्रम बना सकते हो जिन कार्यक्रमों के लिए समाज के समक्ष हम उन गौरवशाली बंधुओं को सम्मानित भी करते हैं और एक संगठन में होने से हमारी शक्ति बढ़ जाती है।
कृपया अपनी शक्ति को जिलों और प्रदेशों से जोड़ते हुए अपने संख्या बल का सरकार को आभास करा आने वाली पीढ़ी को अच्छा भविष्य देने के सपने को साकार करें।

Shri Sunil Kumar Gupta Ji Lucknow - Visionary Baniya Vaishya Leads from UP message for samaj


आप सभी के साथ होने से और माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता के चिंतन से इन पांच सालों में समाज को पहचान मिली। झंडा गीत पाठ्यक्रम में आना, लखनऊ में स्व श्यामलाल पार्षद जी की मूर्ति की मांग स्वीकार करना, अपने एक जुझारू माननीय पार्षद को लखनऊ डिप्टी मेयर पद मिलना, समाज के लोगों को वैवाहिक और स्वास्थ्य संबंधी मदद मिलना, कार्यक्रमों से बच्चों को प्रेरित करना आदि हमारी पहचान बने हैं जिनमें आप सभी के साथ से ही यह संभव हो पाया है और आप सभी के बल से और साथ होने से ही माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता जी को एक अप्रैल सोमवार जम्मू कटरा में हो रही अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष दोसर वैश्य समाज विशिष्ट अतिथि के सम्मान सहित आमंत्रित किया गया जो सारे दोसर वैश्य समाज का सम्मान है।


समाज को संगठित करने कै यज्ञ में अपनी सक्रिय सहभागिता देकर अपने समाज को गौरवान्वित करने हेतु रविवार एकतीस मार्च को सायं चार बजे भरपूर संख्या में गांधी भवन लखनऊ में शामिल होकर भारतीय दोसर वैश्य महासमिति के होली मिलन एवं सम्मान समारोह को सफल करें और अपने समाज में अग्रणी बंधुओं को सम्मान प्रदान करें।

दोसर वैश्य समुदाय के उत्थान में फंडिंग और स्वयंसेवी योगदान का महत्व

दोसर वैश्य समुदाय, जो मुख्य रूप से व्यापार और उद्योग में संलग्न है, अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के साथ-साथ सामाजिक और आर्थिक विकास की दिशा में भी निरंतर प्रयासरत है। इस प्रयास में फंडिंग और स्वयंसेवी योगदान की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। यह न केवल समुदाय के भीतर शिक्षा, स्वास्थ्य, और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देता है, बल्कि सामाजिक एकता और सामूहिक विकास को भी प्रोत्साहित करता है।

कोई भी समाज बिना धन के सहयोग के आगे नहो बढ़ सकता, जिन भी वरिष्ट वैश्य समाज के नागरिको ने अपने परिवार से ऊपर बढ़कर समाज के कार्यो हेतु किसी भी प्रकार का योगदान दिया है उनको हमे प्रोत्साहित करना चाहिए

अगर आपको अपने समाज की पहचान बनाना है तो तन, मन व् धन से थोड़ा कंट्रीब्यूशन समाज हेतु अवश्य करना चाहिए !


वही समाज आगे बढ़ पाए है जिसमे व्यक्तिगत स्वार्थ व् प्रतिद्वंता से आगे बढ़ के सिर्फ उपकार और परोपकार हेतु कुछ दान व् सहयोग मिलता है
थोड़ा सयम भी आवश्यक है ! जो समय दे रहे है उनको जो धन दे रहे है उचित सम्मान देना चाहिए क्युकी धन तो जो आपके पास अतिरिक्त है वो दे रहे है पर जो समय दे रहे है वो ऐसा कुछ दे रहे है जो बहोत सिमित है और मूल्यवान भी!



श्याममुर्ति गुप्ता
प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री

 Sunil Kumar Gupta Ji Lucknow - Visionary Baniya Vaishya Leaders from UP India

Shri Sunil Kumar Gupta: Dosar वैश्य समुदाय के एक प्रमुख नेता

श्री सुनील कुमार गुप्ता वैश्य समुदाय के एक प्रमुख नेता हैं, जिन्होंने अपना जीवन दोसर वैश्य उप-जाति के उत्थान के लिए समर्पित कर दिया है। उनके प्रयासों से इस समुदाय की सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक स्थिति में सुधार हुआ है। उन्होंने दोसर वैश्य व्यक्तियों को सशक्त बनाने और उनके समग्र कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न पहलों का नेतृत्व किया है। उनके नेतृत्व और दृष्टि ने समुदाय के अनगिनत सदस्यों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने और समाज के बेहतरी के लिए योगदान देने के लिए प्रेरित किया है।

Shri Sunil Kumar Gupta stands as a beacon of leadership and dedication within the Vaishya community, particularly focusing on the upliftment of the Dosar Vaishya sub-caste. With unwavering commitment, he has spearheaded transformative initiatives that have significantly enhanced the social, economic, and educational standing of the community. His visionary approach has led to the creation of numerous programs aimed at empowering individuals within the Dosar Vaishya community, fostering opportunities for growth, and ensuring their overall well-being.

Under his leadership, Shri Sunil Kumar Gupta has not only addressed the immediate needs of the community but has also laid a strong foundation for long-term sustainable development. His efforts have inspired a generation of Dosar Vaishya members to pursue excellence, embrace education, and contribute meaningfully to society. Through his relentless advocacy and community-driven projects, Shri Sunil Kumar Gupta continues to be a pivotal figure in shaping a brighter future for the Dosar Vaishya community, making a lasting impact that resonates far beyond his own achievements.


Join Bhartiya Dosar Vaish Mahasamiti – and support Shri Sunil Kumar Gupta Ji mission- Founder, Visionary and Top leader of Dosar Vaishya Community from Lucknow!

o society can progress without the support of wealth. We should encourage those senior members of the Vaishya community who have contributed to societal causes, rising above their families.

If you want to create an identity for your community, you must contribute to it with your body, mind, and wealth.

Only those societies progress where individuals contribute donations and support out of benevolence and altruism, rather than personal gain or competition.

A little patience is also necessary! Those who give their time and those who give their money should be given due respect. Because while money is something extra that you have, time is something very limited and valuable.