*अति सम्मानित स्वजातीय बंधु,*
*भारतीय दोसर वैश्य महासमिति उत्तर प्रदेश के लिए सितम्बर 2022 माह दोसर वैश्य समाज के उत्थान में मील का पत्थर बनेगा* ।
*पावन श्रावण मास में भगवान शिव की कृपा से प्रदेश अध्यक्ष माननीय सुनील कुमार गुप्ता जी, के नेतृत्व में, उर्जावान पदाधिकारियों एवं सक्रिय सदस्यों, प्रमुखत:श्री रम्मे चौधरी जी चिनहट , श्री संगम लाल गुप्ता जी, श्री रमेश शंकर जी, श्री कन्तू जी लखनऊ ,श्री अनिल जी हरदोई , श्री अजय काया जी रहीमाबाद , श्री अरूण जी हरदोई , श्री ओमप्रकाश जी बिन्दकी , श्री रवीनन खजाँची, श्री दीपक गुप्ता जी बाराबंकी , श्री प्रमोद गुप्ता जी भिटरिया,श्री राजन जी सीतापुर, श्री उमाशंकर जी संडीला, श्री रमेश जी कानपुर,श्री दिनेश जी उन्नाव, श्री पवन वैश्य जी बाराबंकी,श्री नीरज गुप्ता जी बांगरमऊ,एवं मेरे सहित अनेक स्वजातीय बंधुओ के भागीरथी प्रयासों से इस माह कई जिलों में कमेटीयाँ धरातल में आयी*।
*इसके लिए माननीय अध्यक्ष जी का अभिनंदन दो पंक्तियों में है*…
*मैं अकेला चला जानिबे मंजिल* !
*अपने जुड़ते गये कारवां बनता गया*!!
*जी हां मेरे तात्पर्य में यह कारवां अपनों का है! ना कि लोगों का*।
*पिछले माह (जून) बांदा,फतेहपुर,चित्रकूट दौरा माननीय अध्यक्ष की गाड़ी के एक्सीडेंट से स्थगित जरूर हुआ, जो प्रभू की परीक्षा थी!और माननीय अध्यक्ष जी ने परीक्षा में उत्तीर्ण होते हुये दुगने जोश से जुलाई माह में हरदोई, बालामऊ, संडीला, सीतापुर*, *भिटरिया,रामसनेही घाट, बाराबंकी, कानपुर, उन्नाव का दौरा कर बैठके की तथा विशेष रूप से हरदोई, सीतापुर,* *रामसनेही घाट भिटरिया तथा कानपुर की इकाइयों का गठन किया*।
*इसके साथ ही अगस्त माह में अयोध्या,लखीमपुर, रायबरेली, फतेहपुर, बाँदा तथा वाराणसी में समिति की इकाई गठित करने का संकल्प लिया है*।।
*प्रिय बंधुओं*,
*9 सितम्बर को लखनऊ में झंडा गीत रचयिता,पद्मश्री श्याम लाल गुप्ता “पार्षद”जी की जयन्ती मनाते हुए सत्र 2022-2025 की प्रांतीय कार्यकारिणी घोषित की जाएगी*।
*आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है प्रांतीय स्तर पर चलाये जा रहे जन संग्रह अभियान ( जनगणना हेतु सदस्यता अभियान)को आप 100% सफल बनाएंगे*।
*वर्ष 2022 में (नवम्बर या दिसम्बर माह) प्रांतीय राजधानी लखनऊ में विशाल दोसर वैश्य महासम्मेलन आयोजित करने का लक्ष्य भी आप के तन-मन-धन-वचन -कर्म,से सहयोग द्वारा ही प्राप्त करना संभव होगा।*क्योंकि कोई भी बड़ा लक्ष्य आर्थिक सहयोग के बिना सफल नहीं हो सकता।*
*पूर्ण आशा एवं विश्वास के साथ??*
*आपका अपना*
*श्याम मूर्ति गुप्ता*
*प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री*
*भारतीय दोसर वैश्य महासमिति उत्तर प्रदेश पंजीकृत*