अपने दोसर वैश्य समाज द्वारा जो एक नई पहल चालू करी गई थी उसी क्रम में आज फतेहपुर शहर के चौक चंदिया ना बड़े भाई अनिल गुप्ता जी उनकी धर्मपत्नी श्रीमती नीलम गुप्ता जी द्वारा अपनी पुत्री के विवाह जो कि 7 तारीख को है उसी खुशी में आज अपनी कमेटी को घर बुलाकर 11 सो रुपए सहयोग प्रदान किया है भगवान भोलेनाथ इनके इस विवाह कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराएं एवं नव दंपति सदैव खुश प्रसन्न रहे ऐसी कामनाओं के साथ जय हो दोसर वैश्य समाज की ?????