प्रिय बंधु
आपको सपरिवार होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
अवगत कराना है दिनांक 12 मार्च दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से सहकारिता भवन सभागार विधानसभा के सामने लखनऊ में भारतीय दोसर वैश्य महा समिति उत्तर प्रदेश की नवगठित, कार्यकारिणी ,(सत्र 2022 – 2025) का शपथ ग्रहण, वैश्य सम्मेलन, होली मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित होना निश्चित हुआ है।
शपथ ग्रहण समारोह प्रातः 11:00 से संपन्न होगा। इसमें उत्तर प्रदेश के समस्त “प्रांतीय, युवा एवं महिला पदाधिकारियों” की उपस्थिति अनिवार्य अपेक्षित है।
कार्यक्रम का विवरण
- प्रातः 9:00 से 11:00 तक नाश्ता
- शपथ ग्रहण समारोह दिन में 11:00 से
- अपरान्ह 2 बजे प्रीतिभोज
-सायं 5 बजे से चाट - होली मिलन एवं सम्मान समारोह – अपराह्न 4:00 से रात्रि 8:00 तक -फूलों की होली -रात्रि 8बजे
-रात्रि 8.30 बजे रात्रि भोज
पुनः विशेष = समस्त प्रांतीय, युवा एवं महिला पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य अपेक्षित है।

आशा है आप सभी को निमंत्रण पत्र, सोशल मिडिया /कैलेंडर /व्यक्तिगत (पदाधिकारियों द्वारा) माध्यम से प्राप्त हो चुका होगा ।
????????
सस्नेह -आपका- अपना
सुनील कुमार गुप्ता
राष्ट्रीय अध्यक्ष
श्याम मूर्ति गुप्ता
प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री
भारतीय दोसर वैश्य महा समिति उत्तर प्रदेश पंजी. | venue -Sahkarita Bhawan, Lucknow UP