lucknow sahkarita bhawan

भारतीय दोसर वैश्य महा समिति उत्तर प्रदेश की नवगठित, कार्यकारिणी ,(सत्र 2022 – 2025) का शपथ ग्रहण, वैश्य सम्मेलन, होली मिलन एवं सम्मान समारोह

प्रिय बंधु
आपको सपरिवार होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
अवगत कराना है दिनांक 12 मार्च दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से सहकारिता भवन सभागार विधानसभा के सामने लखनऊ में भारतीय दोसर वैश्य महा समिति उत्तर प्रदेश की नवगठित, कार्यकारिणी ,(सत्र 2022 – 2025) का शपथ ग्रहण, वैश्य सम्मेलन, होली मिलन एवं सम्मान समारोह आयोजित होना निश्चित हुआ है।
शपथ ग्रहण समारोह प्रातः 11:00 से संपन्न होगा। इसमें उत्तर प्रदेश के समस्त “प्रांतीय, युवा एवं महिला पदाधिकारियों” की उपस्थिति अनिवार्य अपेक्षित है।

कार्यक्रम का विवरण

  • प्रातः 9:00 से 11:00 तक नाश्ता
  • शपथ ग्रहण समारोह दिन में 11:00 से
  • अपरान्ह 2 बजे प्रीतिभोज
    -सायं 5 बजे से चाट
  • होली मिलन एवं सम्मान समारोह – अपराह्न 4:00 से रात्रि 8:00 तक -फूलों की होली -रात्रि 8बजे
    -रात्रि 8.30 बजे रात्रि भोज

पुनः विशेष = समस्त प्रांतीय, युवा एवं महिला पदाधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य अपेक्षित है।

dosar vaish mahasamiti holi milan lucknow वैश्य सम्मेलन, होली मिलन एवं सम्मान समारोह

आशा है आप सभी को निमंत्रण पत्र, सोशल मिडिया /कैलेंडर /व्यक्तिगत (पदाधिकारियों द्वारा) माध्यम से प्राप्त हो चुका होगा ।
????????
सस्नेह -आपका- अपना
सुनील कुमार गुप्ता
राष्ट्रीय अध्यक्ष
श्याम मूर्ति गुप्ता
प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री
भारतीय दोसर वैश्य महा समिति उत्तर प्रदेश पंजी. | venue -Sahkarita Bhawan, Lucknow UP