प्रकाशनार्थ

*प्रकाश नार्थ*

 *भारतीय दोसर वैश्य महा समिति लखनऊ, की कार्यकारिणी बैठक, अलीगंज लखनऊ,में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष, डॉक्टर आशीष गुप्ता के आवास पर श्री धीरेंद्र गुप्ता “बबलू” कुलव्वा सर्राफ,की अध्यक्षता में संपन्न हुई*!

 *बैठक के मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुनील कुमार गुप्ता रहें,तथा संचालन लखनऊ महानगर अध्यक्ष संगम लाल गुप्ता ने किया*।

*बैठक में तय किया गया कि लखनऊ में गोमती नदी उसपार ट्रांसगोमती क्षेत्र की अलग ईकाई का गठन किया जाय।इसी परिप्रेक्ष्य में श्री सुनील गुप्ता अलीगंज को ट्रांसगोमती क्षेत्र का संयोजक/महामंत्री घोषित किया गया तथा उनसे अनुरोध किया गया कि वो जल्द से जल्द कार्यकारिणी का गठन कर अवगत कराये*।

*

 

प्रांतीय अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने दोसर वैश्य समाज को प्रांतीय स्तर पर संगठित होकर, संगठन के माध्यम से पूरे समाज को सामाजिक, शैक्षिक, प्रशासनिक, एवं राजनीतिक क्षेत्र में मजबूत करने एवं समस्याओं का समाधान करने का आवाहन किया*।

*उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में दोसर समाज की सघन आबादी वाले जिलों, लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच,अयोध्या, गोण्डा, पीलीभीत, फतेहपुर, बाँदा में महासमिति की इकाइयों का गठन हो चुका है तथा रायबरेली,लखीमपुर, वाराणसी,प्रयागराज तथा अन्य जिलों में गठन का कार्य अगस्त माह में पूर्ण हो जाएगा* । *9 सितंबर 2022को झंडा गीत के रचयिता,स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, पद्मश्री श्यामलाल गुप्त पार्षद जी की जयंती पर लखनऊ में प्रांतीय कार्यसमिति आयोजित की जाएगी तथा सत्र 2022 -2025के लिए प्रांतीय कार्यकारिणी घोषित की जाएगी*।

*लखनऊ महानगर अध्यक्ष संगम लाल गुप्ता ने सदन को बताया कि दिनांक 10 अगस्त को श्याम लाल गुप्ता पार्षद जी की पुण्यतिथि,पार्षद गिरीश गुप्ता जी के कार्यालय, नाका चौराहा से पांडे गंज रोड पर, मनाई जाएगी*।

*डॉ आशीष गुप्ता ने अपने संबोधन में जन संग्रह (सदस्यता)अभियान को पूर्ण सफल बनाने की अपील की*।

*प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री श्याम मूर्ति गुप्ता जी ने व्यक्तिगत कारणों से बैठक में ना आने पर वीडियो कॉल के द्वारा सदन को संबोधित किया एवं क्षमा मांगते हुए बैठक की सफलता के लिए डॉक्टर आशीष गुप्ता एवं संगम लाल गुप्ता जी को बधाई दी, तथा अगस्त माह में आयोजित सभी कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की*।

*बैठक को श्री ओम प्रकाश गुप्ता एडवोकेट, रमेंद्र कुमार गुप्ता “रम्मे” चौधरी, मोहनलाल गुप्ता, रमेश शंकर गुप्ता, डॉ नीरज गुप्ता, गिरीश चंद्र गुप्ता, सुनील गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, धीरेन्द्र गुप्ता बब्लू तथा संगम लाल गुप्ता ने सम्बोधित किया*।

*भवदीय*

*सुनील कुमार गुप्ता*

*प्रांतीय अध्यक्ष*

*भारतीय दोसर वैश्य महासमिति उत्तर प्रदेश पंजी* .

Leave a Comment