प्रिय बंधु
हर्ष एवं गौरव का विषय है नगर निकाय चुनाव 2023 में दोसर वैश्य समाज लखनऊ से,जो प्रत्याशी मैदान में है उनके नाम, वार्ड का नाम निम्न प्रकार से है।
- श्री गिरीश गुप्ता, बशीरत गंज /गणेश गंज वार्डनम्बर 84, भाजपा।
- श्रीमती गीता देवी गुप्ता/माता, श्री संजय गुप्ता, सरोजनी नगर प्रथम, वार्ड नंबर 10, भाजपा।
- श्री अशोक गुप्ता ताऊ,शीतला देवी वार्ड, नंबर 89, सपा।
- श्री प्रकाश गुप्ता अलीगंज वार्ड नम्बर 109 सपा
- श्री अवधेश कुमार गुप्ता,बाबू बनारसी दास, वार्ड नंबर 57, आप
- श्री अभिषेक गुप्ता जगजीवन राम वार्ड नम्बर 68, निर्दलीय।
7.श्री अनुज कुमार गुप्ता गोलू,निर्दलीय सभासद प्रत्याशी, वार्ड मऊ,मोहनलाल गंज नगर पंचायत।
8.श्रीमती निशा गुप्ता,निर्दलीय प्रत्याशी वार्ड नम्बर 11, नगर पंचायत बंथरा।
और भी अगर कोई स्वजातीय बंधू जो हमारी जानकारी में नहीं है और चुनाव में भाग ले रहे हैं उनको भी महासमिति शुभकामनाएं देती है और जानकारी मिलने पर उन्हें भी जीतने हेतु संभव सहयोग प्रदान करेगी।
आपसे विनम्र करबद्ध ????निवेदन है इन सभी प्रत्याशियों को पूर्ण सहयोग करें एवं भारी बहुमत से विजयी बनानेका प्रयास करें।
इन प्रत्याशियों के विजयी होने से लखनऊ नगर निगम में “दोसर वैश्य समाज” की भागीदारी मजबूत होगी, सामाजिक समस्याओं का निदान होगा तथा राजनीतिक दलों में “दोसर वैश्य समाज की प्रतिष्ठा” एवं
“राजनीति/सरकार/संगठन” में दावेदारी भी बढ़ेगी!!
उ प्र के अन्य नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में जो भी स्वजातीय बंधू जिस किसी भी दल से या निर्दलीय प्रत्याशी हैं उन सभी को महासमिति शुभकामनाएं देती है और जानकारी मिलने पर उन्हें भी संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है सभी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाकर दोसर वैश्य समाज को गौरवान्वित करेंगे।।
“स्वर्णिम अवसर है ! समाज के प्रति समर्पित होकर स्वयं को शक्तिशाली बनाएं”!!

अपने “मत” का दोसर समाज हित में सदुपयोग करें
????????????????????????????????
????????????????????????????????
????????????????????????????????
????????????????????????????????
धन्यवाद
निवेदक :-
सुनील कुमार गुप्ता
राष्ट्रीय अध्यक्ष
उमाशंकर गुप्ता
राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष
प्रमोद कुमार वैश्य
राष्ट्रीय महामंत्री
श्याम मूर्ति गुप्ता
प्रांतीय वरिष्ठ महामंत्री
जगदीश गुप्ता
राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष
विनोद गुप्ता
राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष
संगम लाल गुप्ता
नगर अध्यक्ष,लखनऊ
धीरेन्द्र गुप्ता “कुलउवा” सर्राफ
प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष
पवन कुमार वैश्य
प्रांतीय कोषाध्यक्ष
रमेन्द्र कुमार गुप्ता “रम्मे चौधरी”
प्रांतीय महामंत्री
विजय गुप्ता
राष्ट्रीय वरिष्ठ मंत्री
रमेश चंद्र गुप्ता
प्रांतीय महामंत्री
रमेश शंकर गुप्ता
प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष
सोहन लाल गुप्ता
प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष
श्री कांत गुप्ता
प्रांतीय युवाध्यक्ष
धर्मेंद्र गुप्ता “पप्पी”
वरिष्ठ महामंत्री लखनऊ नगर
अजय गुप्ता “काया”
वरिष्ठ जिला महामंत्री लखनऊ
श्रीमती सुनीता गुप्ता
प्रांतीय महिला महामंत्री
श्रीमती अल्पना गुप्ता
प्रांतीय महिला कोषाध्यक्ष
रत्नेश गुप्ता
प्रांतीय युवा कोषाध्यक्ष
प्रदीप गुप्ता
विधानसभा अध्यक्ष मोहनलाल गंज
समस्त दोसर वैश्य समाज
भारतीय दोसर वैश्य महासमिति पंजी.