प्रकाशनार्थ
भारतीय दोसर वैश्य महासमिति उत्तर प्रदेश (पंजी.) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता,प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री श्याम मूर्ति गुप्ता लखनऊ , प्रदेश कोषाध्यक्ष पवन कुमार वैश्य एडवोकेट बाराबंकी , प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ राजेश गुप्ता,फतेहपुर , प्रदेश उपाध्यक्ष रमेन्द्र कुमार गुप्ता रम्मे लखनऊ, प्रदेश उपाध्यक्ष संगम लाल गुप्ता लखनऊ, तथा प्रदेश संगठन मंत्री नीरज गुप्ता उन्नाव, ने संयुक्त बयान में बताया कि दोसर वैश्य समाज लखनऊ की मध्य, पश्चिम तथा उत्तर,उन्नाव की बांगरमऊ, मोहान तथा सफीपुर, कानपुर की गोविंद नगर,जनरल गंज, फतेहपुर की बिन्दकी,हरदोई की बालामऊ, संडीला तथा मल्लावां,बहराइच की सदर,बाराबंकी की रामनगर, रायबरेली की सरेनी विधानसभा सीटों पर विधान सभा चुनाव में निर्णायक भूमिका अदा करता है।
सभी पदाधिकारियों ने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि उक्त विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनाव में दोसर वैश्य समाज के प्रतिनिधियों को वरीयता दें।
सभी पदाधिकारियों ने साथ ही दोसर वैश्य समाज के बंधुओं से भी अपील की है कि दोसर वैश्य समाज के प्रतिनिधियों को विधानसभा चुनाव में जिस भी दल से टिकट मिले उसको अवश्य विजयी बनाएं।
