प्रकाशनार्थ – 23 जुलाई 2022 – न्यूज़
आज दिनांक 23.7. 2022 दिन शनिवार को दिन में 16.30 बजे भारतीय दोसर वैश्य महासमिति उत्तर प्रदेश,की बैठक श्री दोसर वैश्य धर्मशाला,घंटाघर, बाराबंकी , में श्री पवन कुमार वैश्य एडवोकेट, प्रांतीय कोषाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक के मुख्य अतिथि श्री सुनील कुमार गुप्ता प्रांतीय अध्यक्ष तथा श्री रमेश शंकर गुप्ता, श्री सुनील गुप्ता “कन्तु” एवं श्री बृजेश कुमार वैश्य प्रांतीय युवा महामंत्री रहे।
प्रांतीय अध्यक्ष श्री सुनील कुमार गुप्ता नें दोसर वैश्य समाज को संगठित होने का आह्वान करते हुए समाज हित में, तन- मन -धन -वचन -कर्म से योगदान देने का अनुरोध किया।
उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय दोसर वैश्य महा समिति उत्तर प्रदेश की इकाई, उत्तर प्रदेश के समस्त जिले, नगर,कस्बे एवं बाजारों में गठित की जाएंगी तथा पूरे प्रदेश में सघन सदस्यता अभियान चलाकर के समाज को संगठन के माध्यम से एक सूत्र में पिरोया जाएगा।
बैठक में बाराबंकी अध्यक्ष श्री दीपक गुप्ता सभासद ने अपना पूर्ण सहयोग देने तथा सदस्यता अभियान को सफल बनाने का आश्वासन दिया।
बैठक में प्रमुख रूप से श्री पवन कुमार वैश्य एडवोकेट, श्री दीपक गुप्ता अध्यक्ष बाराबंकी,श्री रविनन खजाँची, सुभाष चंद्र गुप्ता,सुनील कुमार गुप्ता, रमेश शंकर गुप्ता,मनोज गुप्ता,रवि शेखर गुप्ता, बृजेश कुमार वैश्य,लक्ष्मीकांत वैश्य,सुधीर चंद्र गुप्ता,सुशील कुमार गुप्ता एडवोकेट, रामेंद्र दीपक गुप्ता सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
भिटरिया, रामसनेही घाट जिला बाराबंकी की फोटो ??